
आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ईंट से हत्या करने वाले फरार आरोपी सोहेल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि आरोपी ने कुछ समय पूर्व एक युवक की सिर कुचलकर हत्या की थी और तभी से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और अंततः गुरुवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
लोहामंडी एसीपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर सोहेल स्कूटी से भागने लगा। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिसमें सोहेल के पैर में गोली लग गई।
मौके से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर हत्या से संबंधित अन्य जानकारियां जुटा रही है।
कानूनी प्रक्रिया जारी
फिलहाल आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी से जुड़े पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।