
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने मीडिया से जुड़े मामलों को लेकर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि मीडिया द्वारा उठाई गई जनता से जुड़ी समस्याओं और खबरों पर पुलिस विभाग को संवेदनशीलता से ध्यान देना चाहिए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया निर्देश
लखनऊ में आयोजित एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, डीजीपी राजीव कृष्ण ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों के साथ व्यवहार में शालीनता और सम्मान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से अच्छा व्यवहार करना प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी है।
तत्काल होगी जांच – डीजीपी
इसके साथ ही, डीजीपी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी के खिलाफ पत्रकारों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलती है, तो पहले उसे समझाया जाएगा। इसके बाद भी अगर ऐसा व्यवहार दोहराया गया, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोकतंत्र की दिलाई याद
उन्होंने कहा कि, मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पुलिस तथा मीडिया के बीच तालमेल और पारदर्शिता समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जरूरी है। फिलहाल, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।