
रिपोर्ट – अंजनी शर्मा
कानपुर के घाटमपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आई महिला, मौके पर हुई मौत, जांच जारी
कानपुर नगर (घाटमपुर)।
शनिवार सुबह घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब गांव की एक महिला की गोपालपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से टकराकर मौत हो गई। मृतका की पहचान संतो देवी, पत्नी सुरेश कुमार के रूप में हुई है, जो घर से दवा लेने के लिए निकली थीं।
हादसा मालगाड़ी की चपेट में आने से हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतों देवी जैसे ही कानपुर-बांदा रेलवे लाइन पर स्थित गोपालपुर रोड क्रॉसिंग पार कर रही थीं, उसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई और महिला उसकी चपेट में आ गई। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर घाटमपुर थाने की पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस और परिजनों का बयान
घटना के संबंध में घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि, “हमें घटना की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़ मारकर रोते देखे गए।