
कानपुर (बिल्हौर)।
दशहरे के शुभ अवसर पर गंगा स्नान करने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मर्मांतक मौत हो गई। बिल्हौर थाना क्षेत्र के कल्लू पुरवा गांव में गुरुवार को 10 वर्षीय किशोरी प्रियंका, उसके मामा बलराम (22) और रिश्तेदार संदीप स्नान करते समय गहराई में चले गए और डूब गए।
हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीएचसी लाए जाने पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की पूरी घटना: स्नान, डूबना और शोक
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब कल्लू पुरवा गांव निवासी सर्वेश के बेटे कृष्णा का मुंडन संस्कार कार्यक्रम चल रहा था। इस आयोजन में शामिल होने के लिए सर्वेश की पत्नी का भाई बलराम, उसकी पत्नी कोमल और साले संदीप समेत कई लोग कानपुर देहात व घाटमपुर से आए थे।
गुरुवार सुबह कुछ रिश्तेदार गंगा तट पर स्नान करने गए। इस दौरान प्रियंका गहराई में चली गई और डूबने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में बलराम और संदीप भी डूब गए।
ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन वे अचेत अवस्था में थे। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
बलराम की शादी महज तीन महीने पहले 18 फरवरी को कोमल से हुई थी। वह खेती-किसानी का काम करता था। संदीप भी युवावस्था में था और उसके भविष्य को लेकर परिजन सपने देख रहे थे।
इस घटना ने परिवार ही नहीं, पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम रश्मि लांबा, एसीपी अमरनाथ यादव और थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विधिक कार्रवाई शुरू की।