कानपुर: गंगा स्नान के दौरान पैर फिसलने से युवक की मौत, अमेज़न कंपनी में करता था काम

कानपुर: गंगा स्नान के दौरान पैर फिसलने से युवक की मौत, अमेज़न कंपनी में करता था काम
रिपोर्ट: शिवा शर्मा
कानपुर में बुधवार को गंगा स्नान एक दुखद हादसे में बदल गया, जब स्नान के दौरान एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। यह घटना शहर के परमट घाट की है, जहां गौरव यादव नामक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था।
नहाते समय फिसला पैर, डूब गया युवक
जानकारी के अनुसार, गौरव का पैर गंगा में नहाते समय फिसल गया, जिससे वह असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया। उसके दोस्तों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से वह पानी में समा गया।

सभी दोस्त अमेज़न में करते थे काम
गौरव यादव कानपुर देहात का निवासी था और अमेज़न कंपनी में कार्यरत था। उसके साथ गंगा घाट पर मौजूद तीन अन्य दोस्त भी अमेज़न में ही कार्यरत हैं। इस हादसे ने न केवल परिवार, बल्कि दोस्तों और सहकर्मियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव बरामद
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अधिकारियों का बयान
एडीसीपी सेंट्रल योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला आकस्मिक दुर्घटना का है और कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं एसओ परमट घाट सोवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक और उसके साथी गंगा स्नान के इरादे से आए थे और घटना के समय सभी घाट पर मौजूद थे।
परिजनों को दी गई सूचना
घटना के बाद गौरव के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।