कानपुर में बिजली कटौती से जनता परेशान, विधायक मैथानी ने केस्को एमडी से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर में बिजली कटौती से जनता परेशान, विधायक मैथानी ने केस्को एमडी से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन
रिपोर्ट: शिवा शर्मा, कानपुर
कानपुर शहर में इन दिनों बिजली कटौती और लोकल फाल्ट की समस्या से लोग बुरी तरह परेशान हैं। खासतौर पर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को दिन-रात होने वाली अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या को लेकर जनता ने अपने जनप्रतिनिधि, विधायक सुरेंद्र मैथानी से संपर्क किया और अपनी परेशानियों से अवगत कराया। इसके बाद विधायक ने त्वरित कदम उठाते हुए केस्को के एमडी सैमुअल पी से मुलाकात की और बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग रखी।

ओवरलोड के कारण बढ़ रहे लोकल फाल्ट
इस दौरान केस्को एमडी ने विधायक को बताया कि ओवरलोड की वजह से लोकल फाल्ट की घटनाएं बढ़ गई हैं, विशेषकर रात के समय यह समस्या ज्यादा सामने आती है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि अब इन समस्याओं से निपटने के लिए रात में अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी फाल्ट की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।
विधायक मैथानी ने ऊर्जा मंत्री से बात की चेतावनी भी दी
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि केस्को एमडी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद उम्मीद है कि स्थिति में जल्द सुधार होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि फिर भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होता है तो वे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मिलकर मामले को उनके समक्ष उठाएंगे।

जनता को मिली राहत की उम्मीद
इस संवाद के बाद क्षेत्रवासियों को अब बिजली संकट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। विधायक ने कहा कि जनता की सेवा उनका कर्तव्य है और वे इस विषय को तब तक उठाते रहेंगे जब तक स्थायी समाधान नहीं मिल जाता।