
रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर (बिल्हौर): नकली मोबिल ऑयल बेचने के मामले में बिल्हौर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में नामी कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल तैयार कर बेचा जा रहा है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को कैस्ट्रोल कंपनी के जांच अधिकारी के साथ चंडाली हाईवे ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कानपुर की ओर से आ रही एक कार को रोककर जांच की गई। कार की डिग्गी से कैस्ट्रोल ब्रांड के 1 लीटर के 30 डिब्बे बरामद किए गए, जो कार्टन में पैक थे।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
कार चला रहे आरोपी की पहचान सुशांत कुशवाहा (निवासी भौंती गंभीरपुर, सचेंडी) के रूप में हुई। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर मस्वानपुर, आवास विकास (कल्याणपुर) स्थित एक स्थान से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने यहां से बरामद किया:
- कैस्ट्रोल के 58 खाली डिब्बे
- अन्य कंपनियों के 77 डिब्बे
- करीब 400 लीटर बनावटी मोबिल ऑयल
- नीले रंग का एक ड्रम
- पैकिंग मशीन
यहां से एक और आरोपी विनीत कुशवाहा पुत्र श्रीपाल कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया।

धोखाधड़ी व ब्रांड दुरुपयोग में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, नकली उत्पाद निर्माण, और प्रसिद्ध ब्रांड का नाम दुरुपयोग कर बिक्री करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि यह नकली मोबिल ऑयल कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था।