
कानपुर में नशा मुक्त जनजागरण यात्रा के जरिए लोगों को किया गया जागरूक, हजारों ने छोड़ा नशा
कानपुर। उत्तर प्रदेश की जनता को नशे की लत से मुक्ति दिलाने के संकल्प के साथ कार्यरत भारतीय जन चेतना पार्टी और भगवती मानव कल्याण समिति ने अपने अभियान को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार की शाम कानपुर में एक भव्य नशा मुक्त जनजागरण सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया।

यात्रा की शुरुआत किदवई नगर स्थित आयुर्वेदिक पार्क से हुई, जो किदवई नगर साइड नंबर, किदवई नगर चौराहा, साईं धाम, गौशाला चौराहा, बारा देवी, जूही डिपो और सोटे वाले बाबा मंदिर से होते हुए पुनः आयुर्वेदिक पार्क पर समाप्त हुई।
जनजागरण के साथ जनसभा का आयोजन
इस यात्रा के दौरान संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक स्थान पर लोगों को नशा छोड़ने की अपील करते दिखे। इसके साथ ही जगह-जगह छोटी जनसभाओं का आयोजन किया गया, जिनमें नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम और नशा छोड़ने के लाभों को समझाया गया।

बैनर, पोस्टर और जनसंपर्क के माध्यम से अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया गया, जिससे जनमानस में सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सके।
अनूप भैया ने किया मुख्य संबोधन
यात्रा के समापन पर आयुर्वेदिक पार्क में आयोजित जनसभा में भारतीय जन चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप भैया ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने नशा करने से बर्बाद हुए जीवन के कई उदाहरण साझा किए और इस बुराई से दूर रहने की प्रेरणा दी।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्थाओं के प्रयासों से अब तक हजारों लोग नशा छोड़ चुके हैं, और यह परिवर्तन समाज के लिए एक सकारात्मक दिशा की ओर संकेत करता है।