कानपुर में अतिक्रमण, पेयजल और टैक्स वृद्धि पर कांग्रेसियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन, समाधान का मिला आश्वासन

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण, पेयजल संकट और हाउस टैक्स वृद्धि जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर शहर के कांग्रेसजनों ने महापौर प्रमिला पांडे को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए जनहित को प्राथमिकता देने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेसियों ने बताया कि घंटाघर पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा आजकल पूरी तरह से दिखाई नहीं देती। उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण कार्य के तहत बनाए गए ढांचों, विशेषकर नगाड़े जैसी संरचना के कारण प्रतिमा आच्छादित हो गई है, जिससे जनभावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
महापौर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडे ने कांग्रेस नेताओं की बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि नगर निगम इन सभी विषयों पर शीघ्र ही कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा:

“प्रधानमंत्री चाहे किसी भी दल से हों, वे पूरे देश का सम्मान होते हैं। नेहरू और इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं को यथासंभव व्यवस्थित और सम्मानजनक तरीके से पुनः स्थापित किया जाएगा।”
साथ ही, बढ़े हुए हाउस टैक्स, अतिक्रमण और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के संदर्भ में भी उचित विभागों को निर्देश दिए जाने की बात कही गई।
नेतृत्व में रहा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर निगम की अनदेखी के कारण आमजन को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर प्रशासन से अपेक्षा जताई कि अब इन शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही हो।