शहर व राज्य
Trending

लायर्स चुनाव में प्रचार पर रोक

रिपोर्ट – शिवा शर्मा 

कानपुर, 6 जून 2025लायर्स एसोसिएशन के आगामी चुनाव को गरिमामयी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार को एक प्रतिवेदन सौंपा। इसमें चुनाव के दौरान होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, भोज-भंडारे, पार्टी मीटिंग्स आदि पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

इस मौके पर पं. रविन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि मॉडल बायलाज और इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत, ऐसे सभी प्रचार साधनों और आयोजनों पर रोक पहले से ही निर्धारित है।

विरोध का कारण
पूर्व अध्यक्ष पं. रविन्द्र शर्मा ने चिंता जताते हुए कहा, “बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कचहरी परिसर ही नहीं, पूरे शहर में प्रत्याशी होर्डिंग, बैनर और भोज-भंडारे आयोजित कर रहे हैं। यहां तक कि एसोसिएशन हॉल में भी आयोजन हो रहे हैं, जिनमें बाहरी और अराजक तत्वों की मौजूदगी की भी चर्चाएं हैं। इससे अधिवक्ताओं की छवि और गरिमा प्रभावित हो रही है।”

पूर्व चुनावों का किया स्मरण
उन्होंने वर्ष 2022 और 2023 के चुनावों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि उस समय भी इन गतिविधियों पर रोक लगाने की आवश्यकता महसूस की गई थी। अतः इस बार भी उच्च न्यायालय के आदेशों और मॉडल बायलाज के तहत चुनाव प्रक्रिया को शालीन, व्यवस्थित और गरिमापूर्ण बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई जरूरी है।

एल्डर कमेटी ने दिया आश्वासन
इस संबंध में चेयरमैन रवि मोहन कटियार ने ज्ञापन प्राप्त कर प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि, “आज ही एल्डर कमेटी की बैठक प्रस्तावित है और हम इस विषय पर गंभीरता से विचार कर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।”

बैठक में देवेंद्र यादव, रविंद्र भूषण सिंह, अरविंद दीक्षित, शिवम गंगवार, रुकसार अहमद, के.जी. त्रिपाठी, प्रियम जोशी, संतोष कश्यप, आयुष शुक्ला और वीर जोशी जैसे प्रमुख अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button