
रिपोर्ट – सुहैल अंसारी
कानपुर में शांति और उल्लास के साथ मनाई गई बकरीद, जिलाधिकारी ने दी मुबारकबाद, ईदगाह में ही अदा हुई नमाज़
कानपुर।
कानपुर महानगर में बकरीद (ईद-उल-जुहा) का पर्व इस वर्ष भी शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी।
ईदगाह में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़
बेनाझाबर स्थित मरकज़ी ईदगाह में प्रातः 7:30 बजे बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्ण वातावरण में अदा की गई। इस आयोजन के दौरान प्रशासन, पुलिस विभाग और धार्मिक नेताओं के आपसी समन्वय से यह सुनिश्चित किया गया कि नमाज़ सड़कों पर न होकर केवल ईदगाहों के भीतर ही अदा की जाए।

प्रशासन की नीति का सभी ने किया सम्मान
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की स्पष्ट नीति के तहत यह निर्देश दिया गया था कि नमाज़ सार्वजनिक मार्गों पर नहीं की जाए। इसके अनुपालन में धार्मिक नेताओं और समुदायों ने सहयोग किया, जिससे हर क्षेत्र में व्यवस्था बनी रही।

वहीं, जनपद की अन्य सभी ईदगाहों में भी नमाज़ शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। प्रशासन ने समय से पहले सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पर्याप्त प्रबंध किए थे, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।