
रिपोर्ट – शिवा शर्मा
PM मोदी से मुलाकात पर बवाल: हिस्ट्रीशीटर संदीप ठाकुर की तस्वीर वायरल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को कानपुर आगमन के दौरान जहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, वहीं इस कार्यक्रम के बाद एक तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान हिस्ट्रीशीटर संदीप ठाकुर की मौजूदगी और उनकी तस्वीर वायरल होने से यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
विपक्ष ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए आरोप लगाया कि संदीप ठाकुर बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गैंगस्टर, हत्या, गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बावजूद इसके, वह प्रधानमंत्री से मिलकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है।
सपा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,
“बीजेपी अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों से युक्त एक दलदल बन चुकी है।”
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए 25 लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी गई थी, जिसमें संदीप ठाकुर का नाम 22वें नंबर पर दर्ज था। इस सूची पर सवाल उठाते हुए राजनीतिक विरोधियों ने पूछा है कि ऐसे व्यक्ति का चयन कैसे किया गया?
हालांकि, इस संबंध में डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने बयान दिया कि संदीप ठाकुर की हिस्ट्रीशीट वर्ष 2019 में समाप्त हो चुकी है, फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
संदीप ठाकुर और मनोज सिंह के बीच पुरानी रंजिश
जानकारी के अनुसार, संदीप ठाकुर भाजपा युवा मोर्चा की क्षेत्रीय इकाई में उपाध्यक्ष रह चुका है और उसका संबंध बर्रा थाना क्षेत्र से है। वहीं, मनोज सिंह नामक एक अन्य हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी उसी क्षेत्र से है, जिससे उसका पुराना गैंगवार चला आ रहा है। दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते पहले भी फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं सामने आती रही हैं।
2002 में हुआ था हत्या का मामला
संदीप ठाकुर पर टोनी यादव हत्याकांड का मामला अभी भी ट्रायल पर है। यह मामला वर्ष 2002 का है, जब डीबीएस कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के दौरान मनोज सिंह के समर्थक टोनी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में संदीप ठाकुर, उसके पिता जेबी सिंह और भाई संजीव को नामजद किया गया था।