
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मासूम बच्ची के साथ हुए अपराध के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ लखनऊ कैंट-आलमबाग बॉर्डर पर देवी खेड़ा रोड पर हुई।गौरतलब है कि 5 जून को आलमबाग इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ एक अत्यंत अमानवीय घटना हुई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया। बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
ट्रेस करने के बाद पुलिस ने की थी घेराबंदी
इस बीच, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक वर्मा को ट्रेस किया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपक वर्मा का खंगाला गया क्राइम रिकार्ड
पुलिस के अनुसार, दीपक वर्मा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उस पर ₹1 लाख का इनाम भी घोषित था। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है, जबकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर जनता और परिजनों ने संतोष जताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दीपक का सीसीटीवी फुटेज
सोशल मीडिया पर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दीपक वर्मा का उस वक्त का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जब दीपक वर्मा ने उस मासूम बच्ची को उनके सोते हुए माता पिता की गोद से उठाकर ले गया था। जिसकी पूरी वारदात सच्चाई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी।