खेल
Trending

तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब पटौदी ट्रॉफी के बजाय तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी। यह बदलाव दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।

सीरीज शुरू होने से पहले किया जायेगा अनावरण 

गौरतलब है कि, यह ट्रॉफी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सम्मान में नामित की गई है। यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगी और इसका औपचारिक अनावरण सीरीज शुरू होने से पहले किया जाएगा।

दोनों खिलाड़ी हैं शानदार 

तेंदुलकर और एंडरसन दोनों ही क्रिकेट के ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने-अपने देश के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किए। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1989 से 2013 तक 200 टेस्ट मैच खेले। वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 704 विकेट अपने नाम किए हैं।

पढ़िए क्यों दी जाती है ट्राफी 

इस बदलाव के साथ, पटौदी ट्रॉफी जो पहले इस सीरीज के लिए दी जाती थी, अब इतिहास बन जाएगी। पटौदी ट्रॉफी का नाम भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता था और इसे नवाब पटौदी परिवार के सम्मान में शुरू किया गया था।

एंडरसन ने लिया था संन्यास 

अब जबकि, एंडरसन ने पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर पहले से ही विश्व क्रिकेट में प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। फिलहाल, क्रिकेट जगत इस नई पहल का स्वागत कर रहा है और इसे खेल की विरासत को सहेजने का एक सशक्त माध्यम मान रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button