
हापुड़: दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले दारोगा का वीडियो वायरल, जांच में जुटा प्रशासन
स्यानाः हापुड़ जिले के स्याना कस्बे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा को एक दुकानदार को थप्पड़ मारते और बाल खींचते देखा जा रहा है। यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे नगर के नया छत्ता क्षेत्र स्थित एक कन्फेक्शनरी दुकान की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में दिखी दारोगा की कार्रवाई

वीडियो में जो व्यक्ति दुकानदार को थप्पड़ मारते दिख रहा है, उसकी पहचान कोतवाली में तैनात कस्बा इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दारोगा ने पहले दुकानदार को तीन थप्पड़ मारे, फिर बाल खींचकर कथित अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
ठेले वालों से भी की थी सख्ती?
इस घटना के बाद, दारोगा पर हापुड़ बस स्टैंड के पास ठेले लगाकर फल-सब्ज़ी बेचने वाले लोगों को डराने-धमकाने का भी आरोप लगा है। हालांकि, इन आरोपों को लेकर भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
दारोगा ने दिए स्पष्टीकरण

जब मामले में कस्बा इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला से संपर्क किया गया तो उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि, “हमें सूचना मिली थी कि कन्फेक्शनरी की दुकान पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी, इसी के चलते वहां चेकिंग की गई।” साथ ही उन्होंने बताया कि ठेले वालों को मार्ग से उचित दूरी बनाकर दुकानें लगाने की हिदायत दी गई थी।