
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बारातियों से भरी बोलेरो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। यह भीषण हादसा एनएच-2 पर थाना कोतवाली क्षेत्र के सनगांव के पास हुआ। घटना उस समय हुई, जब बाराती प्रयागराज से कानपुर लौट रहे थे। बोलेरो में सवार सभी लोग कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ममरेशपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
मौके पर हुई मौत – मची चीख पुकार
टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि हाईवे पर बढ़ते हादसे और लापरवाह ड्राइविंग अब आम हो चली है, जिससे लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घर पहुंची खबर तो तिलमिला उठे परिजन
हादसे और मौत की खबर जैसे ही कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों के पास पहुंची तो मानो कोहराम सा मच गया। चीख पुकार की आवाजों को सुनकर मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर निकल आये और कुछ ही देर बाद परिजनों समेत मिलने वाले और रिश्तेदार फतेहपुर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हो गए, वहीं मोहल्ले में शोक की लहर का माहौल बना हुआ है।