
रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर में एक ही परिवार की दो बच्चियां संदिग्ध हालत में लापता, तलाश में जुटी पुलिस टीम
कानपुर। शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलवान पुरवा गंगापुरम इलाके से एक ही परिवार की दो नाबालिग बच्चियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। घटना के बाद से ही परिवार में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
बच्चियों के परिजनों के अनुसार, 13 वर्षीय सोनाली और 10 वर्षीय अंशिका, जो कि आपस में बहनें हैं, चार जून की शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थीं। हालांकि, कुछ ही समय बाद परिजन उन्हें ढूंढते रह गए और जब बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने तुरंत नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
परिजन हैं बेहद परेशान

लापता बच्चियों के पिता अजय और भोला चटाई बेचने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों की कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द बच्चियों का पता लगा लेगी।
पुलिस ने बनाई दो टीमें
एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चियों की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही कोई सकारात्मक खबर मिलने की संभावना है।