ओडिशा में आईएएस अफसर धीमन चकमा 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से 57 लाख कैश बरामद

डेस्क
ओडिशा में आईएएस अफसर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से मिला लाखों का कैश
ओडिशा के कलाहांडी जिले के धर्मगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात आईएएस अफसर धीमन चकमा को राज्य सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के अनुसार, धीमन चकमा ने एक व्यवसायी को अपने सरकारी निवास पर बुलाया और वहां उससे 10 लाख रुपये की घूस ली। नोटों की गड्डियां, जिनमें 100 और 500 रुपये के नोट शामिल थे। खुद अफसर ने गिनीं और उन्हें ऑफिस टेबल की ड्रॉअर में रख दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

47 लाख की अतिरिक्त नकदी बरामद
इसके बाद विजिलेंस अधिकारियों ने आईएएस अफसर के सरकारी आवास की तलाशी ली, जिसमें से अतिरिक्त 47 लाख रुपये की नकदी और कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए। अब तक कुल 57 लाख रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है।
2021 बैच के आईएएस अफसर
गौरतलब है कि धीमन चकमा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी हैं। वे धर्मगढ़ में सब-कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। इस गिरफ्तारी के बाद न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है, बल्कि यह मामला राज्य में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

आगे की जांच जारी
फिलहाल, विजिलेंस टीम द्वारा आगे की जांच और पूछताछ जारी है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान और भी गंभीर खुलासे हो सकते हैं।